झाबुआ। संविदा शाला शिक्षकों कि नियुक्ति 5 से 8 जुलाई 2013 में हुई थी तथा नियुक्ति के तुरंत बाद शासन द्वारा इन्हे 10 दिन की इंडक्शन ट्रेनींग दिनांक 09.07.2013 से 19.07.2013 तक कराई गई।
लेकिन अभी तक झाबुआ जिले वाले संविदा शाला शिक्षको को इनके हक के पैसे जो की प्रतिदिन 100 रू. भोजन तथा टी.ए. एक बार दिया जाना था नही मिले है वैसे भी सविदा शाला शिक्षको को मात्र 5000 महज रूपये मिलते है तथा शुरूवात में हांलाकी देरी से मिले है शुरूआत में सभी को झाबुआ जैसे मंहगे शहर में कैसे कैसे अपने दिन बिताऐं है अधिकारी क्या जाने। बहुत बार अधिकारीयो को भी फोन लगााकर पुछा गया कि टेªनींग के पैसे कब डलेंगे तो उनके द्वारा ऐसा कहा गया - अभी प्रक्रीया चल रही है, चुनाव सर पर आ गया है, आधो को जमा करा दिया गया है, आपकेा वेतन तो मिल रहा है अब क्या चाहीऐं आदी ।
लेकीन सही बात तो यह है कि जब झाबुआ जिले के पुराने शिक्षको से पुछा गया तो उन्होने बताया की आज दिन तक झाबुआ जिले में ट्रेनींग के पैसे जमा ही नही किये जाते। जबकी यह तो शासन ने पहले ही शासकीय आदेश पहले ही जारी कर दिया था जब ट्रेनींग हो रही थी अधिकारी और कर्मचारी ट्रैनींग के दौरान आऐं थे और सभी संविदा शाला शिक्षकों को ये भरोसा दिलाया गया था की आप सभी शिक्षक अलग अलग जिलो से बहुत दुर आऐं है हमारे जिले में बच्चों को अध्यापन कार्य करवाने के लिऐ, आपको हम किसी भी बात ही परेशानी नही होने देंगे। जबकी ऐसा नही हुआ सिर्फ झाबुआ जिले को छोंडकर सभी जिलों में शुरूवाती ट्रेनींग के पैसे जमा हो चुके है हम सभी झाबुआ जिले के संविदा शाला शिक्षक का अधिकारीयो से अनुरोध है कि झाबुआ जिले के 228 संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के ट्रेनींग के पैसे अविलम्ब जमा करावे।
समस्त संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3
जिला झाबुआ