दिल्ली में प्रचंड वोटिंग हुई है और सभी दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अंतिम निर्णय तो जनता कर चुकी है और वो हमें 8 दिसम्बर को पता चलेगा. ज्योतिष वर्ग में भी काफी चर्चा है इस बात की और मैंने यह प्रयास करा है की अपने कृष्णामूर्ति पद्धति आधारित अंक शास्त्र द्वारा इसका पता लगाने का प्रयार करूँ :
यह प्रश्न कुंडली है जिसके द्वारा मैं प्रयास कर रहा हूँ .
दिन : ३.१२.२०१३
समय : १०:५०:५५
स्थान : ७७ इ २४ , २३ उ १६
दिल्ली में कुल ७० सीट हैं और पूर्ण बहुमत के लिए ३६ की आवश्यकता है. प्रमुख दल है :
१) कांग्रेस
२) भारतीय जनता पार्टी
३) आम आदमी पार्टी
आइये देखते हैं प्रश्न कुंडली से हमें क्या उत्तर मिलता है :
लग्न : मकर , स्वामी शनि – कुल अंक -२१
चन्द्र नक्षत्र : बुध कुल अंक – ९
चन्द्र राशी स्वामी : मंगल , कुल अंक – ९
दिन स्वामी : मंगल , कुल अंक – ९
शनि के साथ राहू भी युति में है इसलिए वह भी शामिल करना होगा अतः ९ अंक राहू के
हमारा कुल जोड़ है ५७ जिसे आगे जोड़ने पर १२ आता है और आगे जोड़ने पर ३ .
अतः तीसरा दल विजयी होगा जो की आम आदमी पार्टी है .
दूसरा प्रश्न यह भी है की कितनी सीट ये दल हासिल कर पायेगा , अब इसको यदि हम पूर्ण बहुमत मान रहे हैं मतलब ३६ सीट तो इसके पास हैं . बाकी बची ३४ में से ये कितनी सीट ले सकते है ?
तो इसका उत्तर हमें मिलता है ३,१२,या फिर २३ सीट जिसको ३६ में जोड़ने पर हमें मिलता है ३९, ४८ या फिर ५९ .
अतः आम आदमी पार्टी दिल्ली में विजयी होगी और उसको ३९ या ४८ या ५९ सीट मिल सकती हैं . सभी को शुभकामनाएं .
आचार्य रमन (astrologer.raman51@gmail.com)