भोपाल। विधानसभा चुनाव नतीजे आने से तीन दिन पहले हो रही शिवराज कबीना की कैबिनेट बैठक गुरुवार को टाल दी गई है। यह बैठक अब शुक्रवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे होगी।
इसमें कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया जाएगा बल्कि तीन दर्जन से ज्यादा मामलों पर अनुसमर्थन लिया जाएगा।
शिवराज सरकार के मंत्रियों के लिए अंतिम कैबिनेट बैठक साबित होगी। बैठक में शामिल होने के लिए कई मंत्री बुधवार को भोपाल पहुंच चुके हैं। शिवराज कबीना की शुक्रवार सुबह होेने वाली आचार संहिता के दौरान कैबिनेट की बैठक विवादों के साए में होने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में तीन दर्जन से अधिक पुराने मामलों में अनुसमर्थन लिया जाएगा।
इसके एजेंडे में दतिया जिले के रतनगढ़ हादसे के बाद गठित किए गए आयोग का अनुसमर्थन भी शामिल है। मालूम हो कि चुनाव के नतीजे ईवीएम में बंद होेने के बाद शिवराज द्वारा कैबिनेट की बैठक बुलाना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। हालांकि सिरकार ने बैठक बुलाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली है।