ग्वालियर। दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में शीतला मंदिर के पास मुख्य बाजार में सीताराम गुप्ता की कपड़े की दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग फैल गई, जिसके चलते 15 दुकानें राख हो गईं,
बैटरी जाम होने से फायर ब्रिगेड करीब 1 घंटे बाद पहुंची बाद में थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने डबरा, दतिया, भांडेर, सेंवढ़ा से फायर ब्रिगेड मंगाई तब सुबह 7 बजे काबू पाया जा सका। कलेक्टर रघुराज एमआर एवं एसपी आरके मराठे सहित अधिकारियों ने पहुंचकर व्यापारियों सांत्वाना दी और राजस्व नियमानुसार पीडि़तों को मुआवजा तथा बैंक व बीमा से संबंधित हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।