ग्वालियर। शिवपुरी में लोकअदालत में बिजली कंपनी के डीई एसपी शर्मा एवं वकील दुर्गेश सिंह धाकड़ में बिलों को सैटिल करने के संबंध में मांगी गई जानकारी पर डीई द्वारा भड़कने पर बिवाद हो गया।
स्थिति मारपीट तक पहुंच गई घटना के बाद डीई ने लोक अदालत को बीच में छोड़कर भाग निकले बाद में डिस्टिक जज ने मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। लोक अदालत में बिजली कंपनी के 2500 से ज्यादा चोरी के प्रकरण लगे थे, उनकी जानकारी लेने वकील धाकड़ अधिकारी के पास पहुंचे थे कि बिवाद हो गया।