आचानक आग की लपटों से घिर गई मतदानकर्मियों से भरी बस

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिहावल मार्ग पर अचानक एक मतदान कर्मियों से भरी निजी बस में आग लग गई। हालांकि इस आग से किसी को भी नुकसान नहीं हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्वाति मीणा ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए 48 मतदान कर्मियों को सिहावल के लिए बस में रवाना किया गया। इसी दौरान शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर जोगीपुर गांव के समीप दोपहर अचानक बस मे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

बस में सवार सभी 48 मतदान कर्मी बस का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गए। बस में लगी आग देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

श्रीमती मीणा ने बताया कि इस घटना में किसी भी मतदानकर्मी को नुकसान नहीं हुआ है और मतदान सामग्री भी सुरक्षित बचा ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों के लिए दूसरी बस उपलब्ध कराकर सिहावल के लिए रवाना कर दिया गया हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!