भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक और पीएमटी सहित दर्जनों परीक्षाओं के घोटाले के आरोपी पंकज त्रिवेदी के संरक्षक तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को लाखों युवाओं के भविष्य को बरबाद करने का जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल मंत्रिमंडल से निकालने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मैं फिर से व्यापमं में पीएमटी परीक्षा सहित सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि पीएमटी, बीडीएस सहित नौकरी के लिए जो परीक्षाएं आयोजित हुई है उसमें बड़े पैमाने पर करोड़ों रूपये का लेनदेन हुआ है। मेहनती, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हक मारकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र बनाकर ले देकर जिन लोगों को परीक्षाओं में पास किया गया यह काम सत्ता से जुड़े लोगों के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं था।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि तकनीकी षिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के कृपापात्र रहे व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी पीएमटी फर्जीवाड़े के मुख्य अभियुक्त रहे है। तकनीकी षिक्षा मंत्री की कृपा से एक संविदा षिक्षक देखते ही देखते व्यापमं का परीक्षा नियंत्रक बन गया जबकि यह पद तकनीकी षिक्षा का है, लेकिन चूंकि इन्हें शर्मा का वरदहस्त था तो ये 2008 से हमेषा से महत्वपूर्ण पदों से यहां तक पहुंचा है।
श्री सिंह ने कहा कि व्यापमं द्वारा लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बाद वैंसे भी तकनीकी षिक्षा मंत्री की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे। श्री सिंह ने कहा कि यहीं नहीं पूर्व में व्यापमं परीक्षा नियंत्रक एसएस भदौरिया लेटर एन्ट्री फर्जीवाड़े में पकड़े गए थे। मंत्री के हस्तक्षेप के चलते इन्हें बचाया गया। बाद में उन्हीं की कृपा से आज वे फिर एसबीएसआईटीएस इंदौर में निदेषक के पद पर बिठा दिए गए। इससे यह स्पष्ट है कि घोटाले के तार सीधे मंत्री से जुड़े है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि सुधीर शर्मा के बाद यह दूसरा मामला हैजिसमें तकनीकी उच्च षिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की संलिप्ततां जाहिर हुई है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा जब खनिज मंत्री थे तो उसमें बड़े पैमाने पर घोटाले हुए और आज जब वे उच्च षिक्षा मंत्री है तो इसमें घोटाले पर घोटाले हो रहे है। सबसे शर्मनाक यह है कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह युवाओं के भविष्य को संवारने का दावा करते है और उन्होंने युवाओं से जुड़े महकमे की जिम्मेदारी एक ऐसे मंत्री को दी जो घोटाले कर उनका भविष्य बिगाड़ने का काम कर रहे है।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने इस प्रदेष के युवाओं के भविष्य की जरा भी चिंता है तो उन्हें तत्काल लक्ष्मीकांत शर्मा को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराना चाहिए।