भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने संगठन के तमाम प्रकोष्ठों को एक एक हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट सौंप दिया है, हालांकि प्रभात झा का कहना है कि अब तो मुसलमान भी बीजेपी को ज्वाइन करने लगे हैं परंतु प्रकोष्ठों को मिला टारगेट बताता है कि हालात वो नहीं है जो प्रभात झा बता रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहां चार प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकोष्ठों को संगठनात्मक विस्तार के लिए निरंतर कार्य करने की आवष्यकता है। राजनैतिक दल के रूप में यह प्रकोष्ठ जनता और संगठन के बीच में कड़ी का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी का 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित किया जा रहा कार्यकर्ता महाकुंभ विश्व का अनुपम कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के 749 मंडलों के अंतर्गत स्थापित किये जा रहे 53 हजार मतदान केन्द्रों का 5 लाख कार्यकर्ता प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री पद के पार्टी प्रत्याषी व जननायक नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे और पार्टी की आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
उक्त अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ संवाद व जनसंपर्क कर दायरा बढ़ाकर विधानसभा चुनाव में पार्टी का समर्थन जुटाने के लिए जुट जायें। उन्होनें कहा कि पार्टी ने प्रकोष्ठों का गठन उन क्षेत्रों तक पार्टी का विस्तार करने के लिए किया है जहां तक अभी पार्टी की पैठ नहीं बन पाई है इस दृष्टि से प्रकोष्ठ जनता और संगठन के बीच सेतु का काम करेंगे। उन्होनें कहा कि प्रकोष्ठों की भूमिका पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण है। प्रकोष्ठों की सक्रियता से पार्टी का मत प्रतिषत बढ़ेगा, जो कि चुनाव की दृष्टि से लाभकारी सिद्ध होगा। अरविन्द मेनन ने आग्रह किया कि मध्यप्रदेष सरकार ने अनेक कार्य किये है और योजनाएं संचालित की है। उन योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों तक जायें और नये लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें।
अरविन्द मेनन ने मिषन-2013 की दृष्टि से कहा कि प्रकोष्ठ दीर्घकालीन कार्यक्रम तैयार करें, आपकी नेतृत्व क्षमता पर पार्टी संगठन को विष्वास है। पार्टी के विस्तार के लिए लक्ष्य लेकर नीचें तक जायें। उन्होनें कहा कि कांगे्रस की कुंडली में लिखा है कि कांगे्रस जहां दो बार हारती है वहां तीसरी बार भी उसे पराजय का सामना करना पड़ता है। मध्यप्रदेष में कांगे्रस पूरी तरह बिखरी हुई है। हमें एकजुट होकर मध्यप्रदेष को कांगे्रसहीन बनाना है।
प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन मिश्र ने विस्तार से मध्यप्रदेष में प्रकोष्ठों के विस्तार और संरचना की समीक्षा की और कहा कि प्रकोष्ठ जो कि गठन के माध्यम से पार्टी दो उददेष्यों की पूर्ति करती है। पार्टी का विस्तार क्षेत्र बढ़ता है वहीं कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और उनके नेतृत्व मंे निखार आता है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक डाॅ. संजीव चांदोरकर, पं. दीनदयाल उपचार योजना प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक डाॅ. राकेष सिंह जादौन, उत्सव प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक अजय शर्मा एवं नगरपालिका प्रकोष्ठ के सह संयोजक उमाकांत दीक्षित ने अपने-अपने प्रकोष्ठों की प्रगति से अतिथियों को अवगत कराया ओैर कहा कि सितंबर माह में प्रकोष्ठों का जिला स्तर तक गठन कर लिया जायेगा और विधानसभा चुनाव में पार्टी की अपेक्षा के अनुसार भूमिका का निर्वाह करेंगे। पार्टी के विस्तार की संगठनात्मक गतिविधियां जारी रखते हुए मिषन-2013 को सफल बनाने का सभी ने संकल्प व्यक्त किया।