माफियाओं से चुनावी चंदा ना लें: नरेन्द्र सिंह तोमर का कार्यकर्ताओं को निर्देश

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि राजनीति में शुचिता हमारी प्रतिबद्धता है। इसके लिए पार्टी कारपोरेट के भरोसे नहीं कार्यकर्ता, पार्टी हितचिंतकों और जनता के सहयोग से चुनाव लडे़गी।

इससे भाजपा का चुनाव अभियान जन समर्थन में चलेगा वहीं राजनीति में धन-बल का प्रभाव घट जायेगा। पार्टी ने जनसहयोग से राषि संग्रह का अभियान चलाया है। जनता मुक्त हस्त से 100, 500 और 1000 रू. का सहयोग देने जा रही है।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने छतरपुर और टीकमगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में भाग लेने का आग्रह किया और बताया कि कार्यकर्ताओं की सुविधाओं के लिए कार्यकर्ता महाकुंभ में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का जिलें में मंडल स्तर पर नाम मात्र का 5 रू. शुल्क देकर पंजीयन किया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेष में साढ़े 9 वर्षो में भाजपा सरकार ने जितना काम किया है और जनता का विष्वास अर्जित किया है उतना काम कांगे्रस ने अपने साढ़े 5 दषकों में नहीं किया। भाजपा की कथनी और करनी में साम्य है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने समाज के हर वर्ग को राहत और सुकून दिया है। किसानी को लाभ का व्यवसाय बनाया, गरीबों के 30 जून तक के बिजली के बिल माफ कर दिये। किसानों को प्रति हाॅर्सपावर 1200 रू. का फ्लेट रेट देकर सुविधा प्रदान की है। फसल कर्ज जीरों प्रतिषत ब्याज पर दिया जा रहा है। गेंहू, धान और मक्का के समर्थन मूल्य पर 150 रू. क्विंटल का विषेष बोनस देकर लागत व्यय घटाया है। छात्र-छात्राओं को निषुल्क पाठ्य-पुस्तकें और गणवेष देने, एक गांव से दूसरे गांव स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को साईकिलें देकर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेष में विकास ने जन आंदोलन की शक्ल ले ली है और इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन-जन के आषीर्वाद के हकदार बन गये है। उन्होनें मिषन-2013 को सफल बनाकर तीसरी बार सरकार बनानें का आग्रह किया और कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान प्रदेष को नेतृत्व देकर मध्यप्रदेष को स्वर्णिम प्रदेष में बदलने में भागीदार बनें।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने आज टीकमगढ़ में नवीन पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को नवीन कार्यालय की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी ने अनेक कार्य किये है, सभी कार्यक्रम को सफलता के सौपान पर पहुंचाने का श्रेय कार्यकर्ताओं को है। उन्होनें कहा कि 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाला कार्यक्रम राजनैतिक जगत में नया इतिहास रचेगा। उद्घाटन अवसर पर सांसद वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंत्री हरीषंकर खटीक, जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, घासीराम पटेल, बिहारी सिंह सोलंकी, जयराम चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र प्रतापसिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!