भोपाल। एक्स्टाल कालेज ई 8 बाबडिया कला में शिक्षक दिवस पारम्परिक उल्लास से मनाया गया इस अवसर पर छात्रों ने कई कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किये जिनमे डांस, सोंग, स्पीच, स्किट आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी षिक्षकों का छात्रों ने तिलक लगाकर और फूल देकर स्वागत किया स्टूडेंट कल्र्चल कमेंटी के अघ्यक्ष गौरव नायक ने स्वागत भाषण में गुरूजनो का अभिनन्दन किया प्रार्चाया डाॅ सुनन्दा रधुवंषी ने अपने वक्तव्य में छात्रों को अच्छा इंसान बनने के लिये प्रेरित किया और उज्जवल भविषय की शुभकामनाये दी । आभार छात्र समीति की सचिव रगनी रधुवंषी ने व्यक्त किया ।
फीचर इम्पेक्ट