पढ़िए हमेशा ठगे गए लाचार गुरूजी का आक्रोश

भोपाल। महज 3600 रुपए पगार पर काम कर रहे करीब 10 हजार गुरूजियों को शिवराज सरकार ने भी अपने हाल पर छोड़ दिया है। 2008 से लगातार कभी कर्मचारी तो कभी पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के हाथों ठगे जा रहे गुरूजियों को इस सरकार से भी न्याय नहीं मिल पाया। लाचार गुरूजी दहाड़ भी नहीं पा रहे हैं, बस इतना बता रहे हैं कि वोट तो हमारे पास भी 50 हजार हैं।

यहां हम प्रकाशित कर रहे हैं शाजापुर के एक गुरूजी नरेन्द्र तिवारी का वह मेल जो उन्होंने भोपाल समाचार डॉट कॉम को किया। आप भी पढ़िए आक्रोश से भरे एक लाचार कर्मचारी की भावनाएं:—

विधानसभा चुनाव को 2-3 महीने बचे हैं एवं आचार संहिता 15 से 30 सितम्बर 13 के बीच कभी भी लग सकती हैं अगर अनुउत्तीर्ण गुरूजीयों की संख्या करीबन 8 से 10 हजार और एक परिवार में करीबन ओसतन 5 व्यक्ति रहते हैं इस कारण सरकार को करीबन 50 हजार वोट नहीं मिलने की आशंका हैं क्योंकि गुरूजीयों के परिवार वालो की हालत एक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं मनरेगा में काम करने वाले मजदूर से भी बत्तर हैं गुरूजीयों के बच्चे व परिवार वालें बेचारे अच्छे से कपड़े एवं खाना पीना भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस मंहगाई के जमाने में 3600/-रूपये महीने में गुरूजी या उसके परिवार वाले कैसे अपना पेट भरेगे एक और काग्रेस पार्टी ने अपनी घोषणा पहले हीं कर दी हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी शिक्षकों को समान काम समान वेतन किसानो का 51 हजार का कर्ज माफ की घोषणा हो चुकी ऐसे में गुरूजीयों की बर्बाद जीवन एवं परिवार वालो का गुस्सा सरकार पर जरूर फूटेंगा क्योंकि अगर गुरूजीयों को शिक्षक बनाया जाता हैं तो निष्चित हीं इस सभी गुरूजी एवं परिवार वालें भाजापा में हीं वोट डालेंगी।

नरेन्द्र तिवारी
शाजापुर मोबाईल
9827809595
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!