MP IAS TRANSFER LIST - मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची - Bhopal Samachar

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची और राजधानी भोपाल में एवं उनके प्रभार में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। 

Madhya Pradesh IAS officers transfer list

श्री के.सी. गुप्ता (1992): राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, राजभवन, भोपाल से अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग।
डॉ. नवनीत मोहन कोठारी (2001): प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक, एप्को (अतिरिक्त प्रभार) से राज्यपाल के प्रमुख सचिव, राजभवन, भोपाल। 

2/ निर्देशानुसार श्री अशोक बर्णवाल, भाप्रसे (1991), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक, एप्को का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

3/ श्री चन्द्रमौली शुक्ला, भाप्रसे (2011), प्रबंध संचालक, एम. पी. इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा आयुक्त, विमानन (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपर सचिव, मुख्यमंत्री का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

4/ निर्देशानुसार श्री दीपक आर्य, भाप्रसे (2012), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कार्यपालन संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

5/ उपरोक्तानुसार श्री के.सी. गुप्ता द्वारा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अमित राठौर, भाप्रसे (1996), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!