Madhya Pradesh - सीएम मोहन यादव ने 2 IAS अधिकारियों को हटाया, सिया विवाद में बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिया विवाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

IAS अधिकारी डॉ. नवनीत मोहन कोठारी एवं उमा माहेश्वरी को हटाया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने वि.क.अ. सह आयुक्त-सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार)  उमा माहेश्वरी और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव, पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक, एप्को (अतिरिक्त प्रभार) डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को उनके पदों से हटा दिया है। 

Dr. Navneet Kothari IAS: Complaint and controversy

उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (सिया) के चेयरमैन शिवनारायण चौहान (पूर्व आईएएस) के केबिन में पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ नवनीत कोठारी ने ताला लगवा दिया था। कहा गया था कि, डॉक्टर कोठारी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शिवनारायण चौहान ने मुख्य सचिव से उनकी शिकायत कर दी थी। यह विवाद उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करने दुबई और स्पेन की यात्रा पर थे। लौटकर आते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई कर दी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!