मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के गढ़ इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता 6 महीने पहले हुए एक एक्सीडेंट के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। पार्टी ने उसके लिए कुछ नहीं किया लेकिन, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं डॉक्टर से बात की और ऑपरेशन करवाया। इस प्रकार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की जान बचाई। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील क्षेत्र में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर तीसरी बार बुलडोजर की कार्रवाई हुई।
सिंधिया जी ने ऑपरेशन का निर्देश दिया था
सिंधिया की सोशल मीडिया सेना के कप्तान श्री कृष्णा राठौर ने जानकारी दी है कि, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संजय देशमुख जी जो विगत 6 माह पूर्व दुर्घटना में चोटिल हुए थे, आज इंदौर के DNS हॉस्पिटल में श्री देशमुख जी का दूसरा ऑपरेशन हुआ है, प्रथम ऑपरेशन के बाद आई समस्या के कारण केंद्रीय मंत्री माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से बात कर श्री देशमुख जी के ऑपरेशन का निर्देश दिया था, जो की सफल रहा।
सिंधिया जी ने बदरवास में बुलडोजर चलवाया
श्री कृष्णा राठौड़ ने बताया कि, केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर वन विभाग ने शिवपुरी जिले के वन परिक्षेत्र बदरवास की रांछी बीट में लगभग 110 बीघा जमीन पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। सिंधिया के निर्देश पर वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव ने ग्राम कांठी-रांछी मार्ग से सटी उक्त भूमि पर मुरारी धाकड़, पर्वत सिंह धाकड़ और हरिचरण धाकड़ द्वारा तैयार किए गए खेतों को बुलडोजर के माध्यम से उजाड़ दिया है। मुरारी पर्वत और हरण के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 80(अ) के तहत अपराध प्रकरण दर्ज किए गए।