भोपाल। बहु प्रतीक्षित समान कार्य समान वेतन के जारी होते ही पूरे अध्यापक संवर्ग में खलबली सी मची हुई है। एक वरिष्ठ अध्यापक ने गणना करके बताया है कि यदि इस आदेश को जस का तस लागू कर दिया गया तो मेरे जूनियर की सैलरी मुझसे 6000 रुपए ज्यादा हो जाएगी। हम उनका वह मेल जिसमें उन्होंने यह विषय उठाया, यथावत प्रकाशित कर रहे हैं। आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें:-
आदरणीय एडीटर महोदय
भोपाल समाचार डाट काम
सादर नमस्कार
भोपाल समाचार डाट काम सदैव ही अध्यापकों के हित मे उनकी आवाज बुलंद करता रहा है। इसी आशा के साथ में अपने अध्यापक साथियो को आपके माध्यम से यह वताना चाहता हूं कि दिनांक 04 सितम्बर 2013 को अध्यापक संवर्ग की वेतन संरचना में परिवर्तन होने से जो आदेश जारी हुआ है उसमें भारी विसंगति है।
जिन अध्यापको का वरिष्ठ अध्यापक के पद पर प्रमोशन हुआ है उनका वेतन कम होने जा रहा है। इसका उदाहरण में स्वयं हूं यहां में गणना अपने विवेक के आधार पर कर रहा हूं। अगर मेंरी गणना सही है तो मेरा समर्थन कर अपनी बात शासन तक पहुचायें और यदि में गलत हूं तो मेंरा मार्गदर्शन करें।
(1) मेरी प्रथम नियुक्ति दिनांक 25.07.1998 पद-शिक्षाकर्मी वर्ग-2
(1) मेरा 01.04.2007 को अध्यापक के पद पर संविलयन
(1) मेरा 28.07.2011 को वरिष्ठ अध्यापक के पद पर प्रमोशन(पदौन्नति)
नये वेतन संरचना में
(1) .1998 में नियुक्त शिक्षाकर्मी वर्ग-2 जो आज अध्यापक के पद पर कार्यरत है उसका वेतन-1775रूपया।
(1) .01.09.2013 की स्थिति में उसे लाभ(छःसे आठ वर्ष)-17750़2600त्र20350 रूपया
दिनांक 01.09.2013 की स्थिति में प्रमोशन प्राप्त वरिष्ठ अध्यापक कि स्थिति जिसका प्रमोशन 28.07.2011 को हुआ है।
(1)01.09.2013 की स्थिति में उसे लाभ(प्रारं. नियु.से दोवर्ष)-18522़1350त्र19872रूपया अंतर राशि-472 रू
साथियो इस प्रकार आगामी चार सालो में यह अंतर राषि में वृद्वि लगभग 6000 रूपये हो जायेगी । आप इसकी गणना आगे भी कर के स्वयं देख सकते है। इसमें आप वार्षिक वेतन वृद्वि भी शामिल करें।
इस प्रकार 1998 में नियुक्त अध्यापक प्रमोशन प्राप्त अध्यापक (वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापक) का वेतन अध्यापक के वेतन से 6000 रूपया अधिक पायेगा। इसी प्रकार सन् 2010 में नियुक्त संविदा शिक्षक से अध्यापक बने साथी भी प्रमोशन प्राप्त अध्यापक(वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापक) से लगभग 4000 रूपया अधिक वेतन प्राप्त करेंगे।
अतः मेरा सभी सथियो से निवेदन है कि इस नये आदेश मे जो विसंगति हे उसे दूर करने के लिए तत्काल सरकार पर दवाव वनाये।
आपका शुभचितंक
राकेश कुमार चौबे
मो.न.9993871415