भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड देहात थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास रविवार दोपहर एक आरक्षक ने एक नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीएसपी वीरेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि भिंड पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक मनीष सिकरवार रविवार को दुर्गानगर में रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को जबरन पकड़कर आईटीआई के पास रहने वाले अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
अपने साथ हुए हादसे से पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया तथा आरोपी आरक्षक सिकरवार के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
बताया गया है कि आरोपी आरक्षक काफी दिनों से लड़की का देह शोषण कर रहा था तथा पीड़िता के परिवारजनों को किसी बड़े अपराध में फंसाने की धमकी देता था।
रविवार को पीड़िता के साथ दुष्कर्म के साथ काफी यातनाएं दी गईं तो उसके सब्र का बांध टूट गया और दुष्कर्म की व्यथा अपने परिवारजनों को बताई। बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। (वार्ता)