लोगों ने तालियां बजाकर किया आसाराम के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत

इंदौर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम के नाम से खंडवा रोड मुख्य मार्ग पर अवैध बना स्वागत द्वार शनिवार को तोड़ दिया गया। सुबह साढ़े नौ बजे रिमूवल गैंग ने द्वार के शीर्ष पर लगी छह फीट ऊंची दोनों तस्वीरों को रस्सी से बांधा और फिर क्रेन की मदद से खींच दिया। एक-एक कर आसाराम की दोनों तस्वीरें नीचे आ गिरी, जिसे मलबे में डाल दिया गया।

थोड़ी देर में ही गैस कटर से लोहे के पाइप को काटकर मुख्य स्वागत द्वार को कमजोर कर रस्सी बांधकर क्रेन मशीन से खींच दिया। एक मिनट में स्वागत द्वार पूरा धराशायी हो गया।आसाराम की तस्वीर और स्वागत द्वार गिरते समय लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बुलडोजर की मदद से पूरे मलबे को मुख्य मार्ग के किनारे पर खाली जगह पर डाल दिया गया। यह पूरी कार्रवाई करीब पौने घंटे चली।

इससे पहले सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसडीएम विजय अग्रवाल, एसडीएम संदीप सोनी व अन्य अधिकारी रिमूवल गैंग को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर आसाराम ट्रस्ट के वकील अनिल नायडू ने यह कहकर कार्रवाई का विरोध किया कि उन्हें नोटिस चार दिन पहले ही मिला है और अभी सात दिन पूरे नहीं हुए, इसलिए कार्रवाई रोकी जाए। आसाराम आश्रम के कुछ सेवादार भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन अधिकारियों ने नोटिस का समय पूरा होने का हवाला देते हुए स्वागत द्वार गिराने का काम शुरू कर दिया। कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय सीएसपी शशिकांत कनकने, थाना प्रभारी ए. त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राजेश सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने उसकी सड़क खंडवा रोड पर बिना मंजूरी के बनाए गए इस स्वागत द्वार से ट्रैफिक बाधित होने का हवाला देते हुए आसाराम ट्रस्ट को 20 सितंबर को सात दिन का नोटिस जारी किया था। नोटिस पीरियड में ट्रस्ट की ओर से जवाब नहीं आने पर कॉर्पोरेशन के निवेदन पर प्रशासन ने रिमूवल गैंग लगाकर यह स्वागत द्वार तोड़ दिया।

कार्रवाई के दौरान आसाराम आश्रम के सेवादारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन इस नारेबाजी के विरोध में मौके पर खड़ी आम जनता ने ही आसाराम के खिलाफ नारे लगाकर विरोध को दबा दिया।

कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने आईटी पार्क चौराहे और बायपास की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था। मार्ग पर आने वाले वाहनों को स्वागत द्वार गिराते समय करीब पंद्रह मिनट के लिए रोक दिया गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आसाराम की तस्वीर गिराने के बाद प्रशासन ने थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक खोल दिया और फिर द्वार गिराते समय दस मिनट के लिए बंद रखा।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!