भोपाल। पंचशील नगर में बिना लाइसेंस चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। क्लीनिक के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी है। क्लीनिक के खिलाफ सीएमएचओ को शिकायतें मिली थीं।
सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि पंचशील नगर में आयुर्वेद डिस्पेंसरी के सामने डॉ. सलीम हाशमी का क्लीनिक है। यहां उनकी पत्नी डॉ. समीना हाशमी भी इलाज करती हैं। एक मरीज ने मय फोटो शिकायत की थी कि क्लीनिक का पंजीयन नहीं है।
शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर क्लीनिक सील की। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि क्लीनिक संचालक डॉ. सलीम व उनकी पत्नी डॉ. समीना दोनों होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। वे सालों से यहां पर क्लीनिक चला रहे हैं, लेकिन पंजीयन नहीं कराया। निरीक्षण के बाद क्लीनिक को सील किया है। पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। उनके निर्देश पर आगे कार्रवाई होगी। क्लीनिक के अंदर एक कमरे में पांच बिस्तर मिले हैं। नियमानुसार क्लीनिक में बिस्तर नहीं रखे जा सकते हैं।