भोपाल। बीयू कार्यपरिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में बीडीएस परीक्षा केंद्र प्रभारी व सतत शिक्षा विभाग के एचओडी प्रो. कालिका यादव की बहाली को लेकर सहमति बन गई है, हालांकि इससे पहले बीयू प्रशासन की तरफ से उन्हें आरोप- पत्र जारी करेगा।
प्रो. यादव के जवाब और जांच के बाद बहाली आदेश जारी होंगे। इधर, एसटीएफ से बीडीएस फर्जीवाड़े में जानकारी नहीं मिलने से अन्य मुद्दों पर बात नहीं बन सकी। उसकी रिपोर्ट के बिना आपातकालीन बैठक अर्थहीन रही।
एसटीएफ ने विद्यार्थी, मानसरोवर डेंटल कॉलेज के खिलाफ आरोप सिद्ध होने का लिखित पत्र नहीं दिया। उधर, बैठक में मानसरोवर कॉलेज की संबद्धता खत्म करने पर भी निर्णय नहीं हो सका। उधर, बैठक से पहले मानसरोवर डेंटल कॉलेज 50 विद्यार्थियों ने बीयू परिसर में धरना दिया। कार्यपरिषद सदस्यों ने निर्णय लिया कि बीडीएस परीक्षा के परिणाम जारी होंगे।