राजधानी में असुरक्षित सेक्स संबंधों से परेशान प्रशासन, गर्भपात की दवा बिक्री पर रोक

भोपाल। शहर में बिना डॉक्टरी परामर्श के गर्भपात की दवाएं बेच रहे मेडिकल स्टोरों पर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर उनकी ब्रिकी पर रोक लगाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने शहर के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को आदेश भी जारी कर दिए हैं।

हाल ही में गर्भपात की दवाएं खाने से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि राजधानी में खुलेआम गर्भपात रोकने के लिए इस्तेमाल में आने वाली दवाएं ‘मिसोप्रिस्टीन’ व ‘मिसोप्रोस्टोल’ बिना डॉक्टरी सलाह के बेची जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध कई मेडिकल स्टोरों द्वारा इस प्रकार की दवाएं अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायत मिली है। अगर, किसी स्टोर ने बिना डाक्टरी सलाह के दवा बेची तो उस पर एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी) एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। डॉ. शुक्ला ने बताया इसलिए विभाग के आला अफसरों की सलाह के बाद 20 सितंबर को शहर के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को दोनों दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

गर्भनिरोधक दवा से हो चुकी है महिला की मौत

मालूम हो कि पिछले साल भोपाल की निवासी एक महिला की शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसे चार महीने का गर्भ था। शहर के किसी दवा स्टोर से उसने गर्भपात की दवा खरीद कर खाई थी। ब्लीडिंग के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। एमटीपी का लाइसेंस नहीं होने के बाद भी डॉक्टर ने गर्भपात कराने की कोशिश की। इस बीच महिला की मौत हो गई। यह मामला महिला आयोग व पुलिस तक पहुंचा है।

कम उम्र में गर्भपात की समस्या बढ़ी

पिछले दिनों ‘फॉग्सी’ के सम्मेलन में जेपी अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी पटेल ने बताया कि अस्पताल में हर दिन एक-दो लड़कियां गर्भपात की दवाएं खाकर अस्पताल पहुंचती हैं। उन्हें यह भी पता नहीं होता है कि इन दवाओं के क्या नुकसान हैं। उन्होंने बताया कि इनमें अधिकांश की उम्र 20-22 साल होती है। ऐसे मामलों की संख्या काफी बढ़ गई है। 100 में करीब 10 से अधिक मामले इसी समस्या से जुड़े हुए होते हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!