भोपाल। फूड सिक्योरिटी बिल के तहत सर्वे और डाटा एंट्री करवाने के लिए देर रात तक नगर निगम के वार्ड कार्यालयों में रोके जाने के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतर आर्इं।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी का घेराव किया। बेगारी नहीं करने पर नौकरी निकालने की धौंस से बिफरी कार्यकर्ताओं ने शाम को रैली निकालने के बाद पुराना सचिवालय परिसर स्थित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी नकी जहां कुरैशी का घेराव किया।
जबर्दस्त नारेबाजी के चलते कुरैशी को दफ्तर के बाहर आकर कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन की प्रदेश कोषाध्यक्ष हाजरा काजमी से बात करना पड़ी। इस मौके पर काजमी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बंद करने के बाद कार्यकर्ताओं को घर जाने का मौका ही नहीं मिलता है। सीधे सर्वे करने और जानकारी इकट्ठा करने के बाद वार्ड कार्यालय में बैठना पड़ता है। डाटा एंट्री करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को देर रात तक रोकते हैं। कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कलेक्टर से बात करने और बेगारी बंद करवाने का भरोसा दिलाया।