राप्रसे एवं रावसे के अफसरों की तबादला सूची

भोपाल। राप्रसे एवं रावसे अफसरों के स्‍थानान्‍तरण, 6 जीएम (उद्योग) बदले, 10 रेंजरों के भी तबादले
राज्‍य शासन ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों, राज्‍य वन सेवा के 10 अधिकारियों तथा वाणिज्‍य उद्योग और रोजगार विभाग के अंतर्गत 6 महाप्रबंधकों के तबादला आदेश जारी किये हैं।

राज्‍य प्रशासनिक सेवा

सामान्‍य प्रशासन विभाग ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल चन्‍द्र डाड मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, इंदौर को उप मेला अधिकारी सिंहस्‍थ, उज्‍जैन, केआर चौकीकर डिप्‍टी कलेक्‍टर राजगढ़ को रायसेन, देवेन्‍द्र कुमार सिंह डिप्‍टी कलेक्‍टर राजगढ़ को रायसेन, लखन सिंह टेकाम डिप्‍टी कलेक्‍टर रायसेन को राजगढ़ तथा श्रीमती अंजली शाह डिप्‍टी कलेक्‍टर रायसेन को राजगढ़ पदस्‍थ किया हैं।

वन विभाग

वन विभाग ने राज्‍य वन सेवा के दस अधिकारियों की नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं। एसपी जैन उप वन मंडलाधिकारी भोपाल को सहायक वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्‍तार वृत्‍त भोपाल, रवि खुडे़ उप वनमंडलाधिकारी पूर्व कालीभीत खंडवा को भोपाल सामान्‍य, एके शुक्‍ला संलग्‍न अधिकारी जबलपुर को सहायक वन संरक्षक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया, चन्‍द्रमणि शर्मा उप वन मंडलाधिकारी विश्रामगंज उत्‍तर पन्‍ना को सहायक संचालक माधव राष्‍ट्रीय उद्यान शिवपुरी के स्‍थान पर सहायक वन संरक्षक, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया, एमएम द्विवेदी सहायक वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्‍तार वृत्‍त रीवा को उप वन मंडल अधिकारी अशोकनगर किया गया तबादला निरस्‍त, शिवाजी त्रिपाठी उप वन मंडल अधिकारी राजेन्‍द्रग्राम अनूपपुर को सहायक वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्‍तार वृत्‍त रीवा के स्‍थान पर सहायक वन संरक्षक कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल, बीपी पटेल उप प्रबंधक जिला यूनियन सीहोर को उप वन मंडल अधिकारी इंदौर, एके जैन उप वन मंडल अधिकारी इंदौर को संलग्‍न अधिकारी वृत्‍त कार्यालय इंदौर, शिवकरण अटोदे सहायक वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्‍तार वृत्‍त इंदौर को सहायक वन अनुसंधान एवं विस्‍तार वृत्‍त झाबुआ के स्‍थान पर सहायक वन संरक्षक टाईगर स्‍ट्राईक फोर्स इंदौर तथा सदाशिव पाण्‍डे उप प्रबंधक जिला यूनियन नरसिंहपुर को संलग्‍न अधिकारी वृत्‍त कार्यालय खंडवा पदस्‍थ किया गया हैं।

रेंजरों के स्‍थानान्‍तरण

वन विभाग ने वनक्षेत्रपालों ( रेंजरों ) अशोक कुमार झंवर पअ बिनेका औबेदुल्‍लागंज को बेगमगंज, कन्‍हैया लाल पटेल पअ मानुपर उमरिया को सागर वृत्‍त, एचएस अहिरवार उड़नदस्‍ता प्रभारी बुरहानपुर को सागर वृत्‍त, राजेन्‍द्र प्रसाद शुक्‍ला पअ मुकुन्‍दपुर सतना को शहडोल वृत्‍त, देवराज मिश्र पअ खरगौन करंजिया को आदेश संशोधित कर पअ ढीमरखेड़ा कटनी, गफफार खान पअ खरगौन को शाहपुर बुरहानपुर, मानसिंह रायसिंह भूरिया पअ शाहपुर बुरहानपुर को विशेष कर्तव्‍य, बुरहानपुर, अविनाश सिंह धालीवाल पअ कांटापोड़ देवास को सतवास देवास, श्रीमती कविता मार्को पअ बिजवाड़ उत्‍पादन देवास को सिवनी तथा सुश्री सुकृत ओसवाल पअ टिमरनी को होशंगाबाद पदस्‍थ किया हैं।

वाणिज्‍य एवं उद्योग

वाणिज्‍य उद्योग और रोजगार विभाग ने 6 महाप्रबंधकों के स्‍थानान्‍तरण आदेश जारी किये हैं।  आदेश में महाप्रबंधक सीएस मार्को जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र शहडोल को नरसिंहपुर, सुनील पाण्‍डे छतरपुर को दमोह, क्‍लारेंस मार्टिन नरसिंहपुर को मण्‍डला, एएन सरकार मप्र औद्योगिक केन्‍द्र विकास निगम भोपाल को औद्योगिक केन्‍द्र विकास निगम सागर, टीजेएस राणा जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र पीथमपुर को छतरपुर तथा एचके चौरसिया दमोह को शहडोल पदस्‍थ किया गया हैं।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!