छिन्दवाडाः सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर जिले के सहायक शिक्षकों ने अपने-अपने विकास खण्डों से मोटर साइकिल रैली निकाल कर मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय के सामने मैदान में एकत्रित हुए।
वहाँ से महारैली निकाली गई जिसमें लगभग 150 मोटर साइकिलों पर सवार सहायक शिक्षकों का काफिला अमरवाडा पहुँचा। यहाँ सीएम के जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी दो सूत्री माँग पदोन्नति और राज्य शिक्षा सेवा में शामिल किए जाने हेतु ज्ञापन सौपा। मोर्चा के जिला अध्यक्ष डी.एस.राजपूत ने रैली को सफल बनाने के लिए सहायक शिक्षकों का आभार माना।