राहुल गांधी माफी मांगे या प्रधानमंत्री इस्तीफा दें: मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पिपरिया में जनआशीर्वाद यात्रा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश फाड़ने के बयान के संदर्भ में कहा कि यदि प्रधानमंत्री को जरा सी भी लज्जा और स्वाभिमान है तो उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग पार्टी नहीं चला सकते वह देश क्या चलायेंगे।
उन्होंने कहा कि अध्यादेश अच्छा है या बुरा यह संसद में तय होना चाहिये। इस संदर्भ में अपनी पार्टी के भीतर चर्चा करना चाहिये थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री के बारे में कटु शब्दों का इस्तेमाल कर देश की गरिमा पर आघात किया है इसके लिये राहुल गांधी को देष की जनता से माफी मांगना चाहिये।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही है। डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ गये हैं। महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है। उन्होंने दिग्विजय सिंह का नाम लिये बगैर कहा कि उन्होंने प्रदेश का बंटाधार किया उनका नाम लेने से स्नान करना पड़ता है।

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राज में हुये विकास की चर्चा करते हुये कहा कि अगले पांच सालों में कोई भी गांव बिना सड़क के नही रहेगा। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में खुदरा व्यापार में विदेश पूंजी निवेश नहीं होने देंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!