बड़वानी। जिला मुख्यालय से 75 किमी दुर सेंधवा मे धार्मिक यात्रा के दौरान र्वग विशेष द्वारा पथराव किया गया जिसे सेंधवा मे सांप्रदायिक तनाव फैल गया।
घटना शनिवार के शाम 7.20 बजे के लगभग कि है जोगवाडा रोड से जा रही पदयात्रा मे धार्मिक स्थल के पास डीजे बजाने कि बात पर दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गये। एक समुदाय के लोगो ने पथराव कर दीया । जिसे नगर मे सांप्रदायीक तनाव फैल गया।
पुलीस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर स्थति संभाल ली। पद यात्रा मे शामिल लोग प्रतिमा पथराव से खंडित होने के कारण तुरन्त दूसरे पक्ष पर कारवाई कि मांग कर रहे थे। जिलेभर से पुलिस बल मोके पर पंहुचने से स्थति नियंत्रण मे है पर तनाव जरूर बना हुआ है।