भोपाल। नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी के यात्रियों को तीखी धूप से बचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर छह पर तीन टेंट लगवा दिए। वहीं, अगले दो-तीन दिन में कुछ शेल्टर (वेटिंग शेड) भी लगा दिए जाएंगे।
लगातार तीसरे दिन मंगलवार को शताब्दी सही समय पर आकर नई दिल्ली के लिए इसी प्लेटफार्म से रवाना हुई। डीआरएम राजीव चौधरी, स्टेशन मैनेजर प्रदीप सिंह सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे समय रहकर ट्रेन के आवागमन व यात्री सुविधाओं पर नजर रखी।
इसके अलावा आरपीएफ के जवान व एएसआई से लेकर टीआई स्तर तक के अधिकारियों ने वहां मौजूद रहकर यात्रियों को कोच तक पहुंचने में मदद की। एक सप्ताह तक अधिकारी शताब्दी के मूवमेंट पर नजर रखकर यात्रियों के फीड बैक के आधार पर प्लेटफार्म-छह पर सुविधाएं जुटाएंगे।