शिवपुरी। अध्यापकों ने अपने आंदोलन को ओर तेज करने के ऐलान के साथ संयुक्त मोर्चा अध्यापक कोर कमेटी के बैनर तले डीईओ कार्यालय के पास अपने तीन दिवसीय धरने एवं स्कूलों की तालाबंदी को लेकर पहले दिन सैंकडों की संख्या मे उपस्थित होकर धरना दिया।
अध्यापकों ने अपनी मांग जारी आदेषों की विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान के आदेषों मे संषोधन करते हुये वरिश्ठ वेतनमान देकर वेतनवृद्वि अभी व एरियर वाद मे, नियुक्ति दिनांक से गणनो, 1.86 के फार्मूले से वेतन गणना, 1 लाख 50 हजार सहायक अध्यापकों को दी अंतरिम राहत की राषि दोगुनी की जाये, प्रारंभिक वेतनमान क्रमश: 7440, 9300, 10230, 12090 वित्त विभाग के आदेश दिनांक 20.08.2009 के अनुसार निर्धारित किया जाये, तथा स्थानान्तरण नीति अभी लागू की जावे चाहे लाभ चुनाव वाद मिले व समूह बीमा का लाभ आदि के आदेष षीघ्र जारी करने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
अध्यापक संगठन के धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, राजकुमार सडैया, सुनील उपाध्याय, विनोद खटीक, भूपेन्द्र रघुवंषी, चाॅद खां, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा, संतोश षर्मा, विपिन पचैरी, अरविन्द सरैया, मोहन यादव,योगेन्द्र सिंह तोमर, अमर सिंह जाटव, भूपेन्द्र सिंह माहौर, श्रीराम अहिरवार, वृजेष सक्सैना, सुरेषगिरि गोस्वामी, लखनगिरि गोस्वामी, दिनेष शर्मा,सुनील राठौर, राजेन्द्र चाहर, वेदप्रकाश शर्मा, राजविहारी षर्मा, दिलीप त्रिवेदी नासिर खांन, मनोज खत्री, राजेष खत्री, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा, मनमोहन जाटव , देवेन्द्र उचारिया, राकेष फौजदार, राजीव बाथम आदि ने अध्यापकों से अपील की है कि आंदोलन मे षामिल आंदोलन सफल वनाये । तथा सभी 21 के रात्रि भोपाल दषहरा मैदान के लिये कूच करेंगे ।
षिवपुरी मे षासकीय अध्यापक संगठन, अध्यापक कोर कमेटी, राज्य अध्यापक संगठन, अध्यापक संविदा षिक्षक संघ म.प्र., अध्यापक कांग्रेस संयुक्त मोर्चे के रूप मे अपने अधिकारों की लडाई लड रहे हैं।
संयुक्त मोर्चा अध्यापक कोर कमेटी
समस्त अध्यापक संघ