छिंदवाड़ा के अध्यापकों ने ज्ञापन सौंप सीएम के आदेश की होली जलाई

छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर गुरू पूर्णिमा के दिन अध्यापकों को समान काम- समान वेतन के आदेश जो कि, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या 04 सितम्बर को जारी किये गये है जिसमें की अनेक विसंगतियाँ है, जिससे समान काम-समान वेतन की मंशा पूरी नहीं हो रही है इससे अध्यापकों में शासन के विरूद्ध काफी असंतोष व्याप्त है।

इसके विरोध में विकास खण्ड के अध्यापकों ने  म.प्र.अध्यापक-सं.शा.षि.संयुक्त मोर्चा विकास खण्ड पांढुरना के तत्वावधान में जवाहर पार्क से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली एवं प्रदेष के महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व पांढुरना के माध्यम तहसीलदार श्री देवेन्द्र चैधरी को सौंपकर कार्यालय के सामने ही आदेष के होली जलाई गई। 

इस ज्ञापन में अध्यापकों के सेवाकाल की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से की जावे और प्रतिवर्ष की सेवा का वेटेज देने, षिक्षक संवर्ग के वेतन का अंतर निकालने के लिये क्रमोन्नती प्राप्त अध्यापकों के वेतन की गणना में अगले पदोन्नती वाले ( वरिष्ठ पद ) वेतनमान की गणना करने, वित्त विभाग द्वारा 20/08/2009 को जारी परिपत्र के अनुसार सहायक अध्यापक, अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक का प्रारम्भिक वेतन क्रमषः रू0 7440, रू0 9300 व रू. 10230 में निर्धारित करते हुये 1.86 फार्मूले के आधार पर आगे के वेतन गणना करने, षिक्षकों की भांति एच.आर.ए. व अन्य भत्तों की गणना को शामिल करने, अंतरिम राहत को डी.ए. व अंषदायी पेंषन कटौती की गणना में लेने, वर्ष 2016 के बाद षिक्षक संवर्ग के वेतन पुनरीक्षण के साथ ही तदानुरूप अध्यापक संवर्ग के वेतन पुनरीक्षण के भी नियम अभी ही बनाने, दिनांक 04/09/2013 को जारी आदेष में षिक्षक संवर्ग के समान वेतन देने का शासन का संकल्प उल्लेखित नहीं है, जिसका स्पष्ट उल्लेख करने, अंतरिम राहत की सभी किष्तों के भुगतान एवं समायोजन की स्वीकृति अभी प्रदान करने एवं 1 लाख 60 हजार सहायक अध्यापकों का वेतन सम्मानजनक रखे जाने सम्बंधी मांग पत्र कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र बाम्बल, संयोजक रमेष पाटील, प्रवक्ता दिनेष डोंगरे, राजेष सहारे, मोहन किनकर, गणेष दुःखी, मो.युनूस शेख, श्रीमती नंदिता धुर्वे, रेखा देषभ्रतार, सुनीता पवार, संजय आसरे, मोहन कोंढालकर आदि ने सौंपा। इस आषय की जानकारी मार्चा के प्रवक्ता दिनेष डोंगरे द्वारा देते हुये कहा गया कि, अब अध्यापक अपनी एकजुटता का परिचय आने वाले समय में देंगे।


दिनेष डोंगरे
प्रवक्ता
म.प्र.अध्यापक-सं.शा.षि.सुयक्त मोर्चा
वि.खं.पांढुरना जि.छिंदवाड़ा

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!