इंदौर। भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में अभूतपूर्व स्थिति बनी और अपनी पार्टी की पीठ में छूरा भोंकने वाले भिंड के विधायक चौधरी राकेश सिंह ने जो कारनामा किया उससे कांग्रेसी तो सकते में आए, वहीं अविश्वास प्रस्ताव ही धराशायी हो गया।
नतीजे में ताबड़तोड़ कांग्रेस से चौधरी का निष्कासन किया गया। हालांकि इसके पहले ही वे भाजपा की गोद में जा बैठे थे, मगर अब इसके राज खुलने लगे हैं। भाजपा शासन ने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एबी रोड पर आवंटित और पांच साल पहले निरस्त हुए चौधरी राकेश सिंह के भूखंड को ताबड़तोड़ बहाल कर डाला। 14 लाख 88 हजार रु. के इस भूखंड की कीमत आज 5 करोड़ रु. से ज्यादा है।