अनिल माधव दवे। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचने वाले 7 लाख कार्यकर्ताओं का भोजन अजय सिंह अपनी जुबान के पक्के है तो 5 रू. में प्रदाय करने का कार्य करें। भारतीय जनता पार्टी उन्हें ठेका देने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी विदित होना चाहिए कि उन्हीं की पार्टी के नेताओं का ‘‘5 रू. में भरपेट भोजन मिलता है’’, इस प्रकार के बयान के बावजूद इस मूल्य पर सात लाख कार्यकर्ताओं को भोजन देें अन्यथा यह स्वीकार करें कि उनका यह बयान केवल अखबारों में सुर्खियां बटोरने का कार्य मात्र है। अजय सिंह को यह भी बताना उचित होगा कि आर्थिक कुषासन से जूझ रहे देष में उन्हें यह सारे सुझाव देष के प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह को भी भेजना चाहिए जिससे की आम आदमी की थाली में प्याज जैसी सामान्य वस्तु भी पहंुच सके।
अनिल माधव दवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने निर्णय लिया है कि कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के लिए बिना प्याज का भोजन बनाया जायेगा। नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा देश में लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों और आम आदमी की थाली से बढ़ती हुई दूरी के प्रतीक स्वरूप महाकुंभ में विरोध का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि महंगाई का यह दंष कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का आम आदमी का संकल्प साबित होगा।
लेखक श्री अनिल माधव दवे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं संसद सदस्य हैं।