अब्दुल काबिज़ खान/सिवनी। सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के तुरगा गांव के खैरमाई मंदिर में पूर्व जनपद सदस्य ने अपनी 8 वर्षीय पुत्री की बलि चढ़ा दी है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केवलारी से उगली मार्ग पर झोला गांव निवासी पूर्व जनपद सदस्य श्री सतलाल इरपाचे ने 10 सितम्बर 2013 की दोपहर अपने ससुराल पक्ष के गांव तुरगा पहुंचकर यहां स्थित खैरमाई मंदिर में अपनी पुत्री ऋतु इरपाचे (8) वर्ष को लेकर देवी मां के सामने उसकी बलि चढ़ा दी, इस घटना की सूचना मिलते ही केवलारी एसडीएम कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा थाना प्रभारी एम. ए. कुरैशी पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच गये हैं तथा आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुत्री की बलि चढ़ाने का कारण अज्ञात है।
एसडीएम कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (आईएएस) ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अंधविश्वास के चलते आरोपी पिता ने अपनी पुत्री की बलि चढ़ाई है, मृतक बालिका के शव को पोस्ट मार्टम हेतु केवलारी लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता ने तुरगा गांव के समीप वीरान स्थान पर बने एक चबूतरानुमा खैरमाई मंदिर में अपनी पुत्री की बलि चढ़ाते हुए उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया है। बलि के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।