भोपाल। केंद्र सरकार ने अपने मुलाजिमों को त्योहारों का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता 10 फीसदी बढ़ा दिया है। अब मुलाजिमों को 80 की बजाय 90 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया।
इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों, 30 लाख पेंशन धारकों को लाभ होगा। वहीं, डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने पंजाब के मुलाजिमों को दिसंबर में डीए की किश्त देने का ऐलान किया है। सुखबीर ने कहा कि वित्तीय स्थिति को लेकर कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही है।
इस वृद्धि से सरकार पर सालाना 10,879.60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मौजूदा वित्त वर्ष में इससे 7,253.10 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सरकार ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। महंगाई भत्ते में दहाई अंक में बढ़ोतरी सितंबर 2010 के बाद हुई है। तब भी वृद्धि 10 फीसदी थी।
प्ले स्कूल में बेहतर शिक्षा के लिए नीति मंजूर : कैबिनेट ने छह साल से कम आयु के बच्चों के लिए 'राष्ट्रीय बाल शिशु रक्षा एवं शिक्षा नीति' को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद प्ले स्कूल में बच्चों की शिक्षा और सुविधाओं के लिए मापदंड तय करना और उसकी निगरानी करना है। सरकार इसके लिए एनईसीसीई (नेशनल अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन काउंसिल) गठित करेगी। इस नीति से देश के 15 करोड़ 87 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा।
अन्य फैसले : 12वीं पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन को जारी रखने के लिए 123.50 अरब रुपए। दाल, खाद्य तेल और तिलहन की भंडारण क्षमता पर लागू नियंत्रण अवधि अगले साल भी जारी।