अब तो मान लीजिये, आप समाज के नहीं असामाजिक लोगों के साथ है !

shailendra gupta
राकेश दुबे@प्रतिदिन। नियमगिरि, सिंगुर,नोयडा, बस्तर हो या झाबुआ| हर जगह की समस्या, उसे पैदा करने वाले भी एक है| समस्या प्राकृतिक साधनों का राजनीतिक संरक्षण में अंधाधुंध दोहन है| विरोध करने वाले आदिवासी हो, स्वयंसेवी संस्थान हो या सरकारी अफसर|

राज्य की सरकार, नहीं तो केंद्र की सरकार सूली का डर बताकर शांत कर देती है] अब  तो सरकारें उच्चतम न्यायालय के फैसलों का मनमाना अर्थ भी निकलने लगी है और प्रजातंत्र में सर्वोच्च सदन मानेजाने वाली संसद में भी ये मुद्दे नहीं उठ पाते है| सरकार और प्रतिपक्ष में संसर्ग दोष [सदन में उपस्थित महान आत्माओं के कारण] आ गया है और दोनों के मध्य इसी कारण नूराकुश्ती दिखाई देती है|

कुछ ठोस उदाहरण ,आम आदमी की पक्ष और प्रतिपक्ष के विरुद्ध बनती धारणा की नींव में| कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर बड़े-छोटे राजनीतिक दल के लोग सडक, खनन और निर्माण के ठेकों में संलग्न है| राज्य में जाँच करने वाले सरकारी अमले को साम दाम दंड और भेद से नियंत्रित किया जाता है| ज्यादा विरोध पर सी बी आई जाँच और तोते सी रिपोर्ट| न्यायालय कुछ कहे तो हस्तक्षेप की तोहमत| अब उड़ीसा में ग्राम सभा बनाई जा रही है,नियमगिरि के मामले में| सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखनी पद रही है नोयडा मामले में |

समाज क्या है ? जिस गाँव से आप आते है सिर्फ वही समाज नहीं है,सालों से आपके जल जंगल जमीन नदी और पहाड़ का पहरुआ आदिवासी समाज का हिस्सा नहीं पूरा समाज है| चुनाव में आपको जाति और पंथ के आधार पर वोट दिलाने वाला , संसद में आपके बगल में बैठनेवाला, छद्म समाज का प्रतीक है| गौर कीजिये आप किसकी सोहबत में हैं| आदिवासी राष्ट्रवादी है प्रकृतिवादी है और, ये तो सिर्फ मतलबी हैं|


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!