मैं मुख्यमंत्री की ठसक में नहीं हूं: शिवराज

shailendra gupta
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने ने मार्मिक होकर कहा कि वे मुख्यमंत्री की ठसक में नहीं है। वे अपने आप को जनता का प्रथम सेवक मानते है और जनता के दुख दर्द की टीस महसूस करते है। लोकतंत्र में मुख्यमंत्री जनता का प्रथम सेवक होता है। सीएम चुरहट में सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी निष्क्रियता और विफलता के कारण हताषा के दौर में है। उसके पास विकास की दिषा और कोई जनता के कल्याण की कार्ययोजना नहीं है। मध्यप्रदेश में गांवों को 24 घंटे बिजली देकर किसानों को लाभान्वित किया गया, लेकिन कांग्रेस को रास नहीं आया। वह इसमें भी अपनी करतूत बताती है। यदि कांग्रेस और केन्द्र सरकार का इसमें योगदान होता तो कांग्रेस शासित राज्यों में आज अंधकार और कटौती क्यों जारी रहती ? पांच वर्षो तक कडी मेहनत के बाद प्रदेष में फीडर सेपरेशन का काम राज्य सरकार ने कर्ज लेकर कराया है। जिससे गांव गांव में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।

कांग्रेस और केन्द्र सरकार किसानों के प्रति इतनी सजग और संवेदनशील है इसका सबूत तो इसी बात से मिल जाता है कि उसने खाद की कीमत 727 रू बोरी से बढाकर 1272 रू कर दी जबकि भाजपा सरकार ने किसानों को विशेष बोनस दिया और जीरो प्रतिशत कर्ज पर ब्याज देकर किसानी को लाभ का धंधा बनाने की अपनी कार्ययोजना को सफल बनाया। कांग्रेस के समय में किसान को 18 प्रतिषत ब्याज पर कर्ज मिलता था आज उसे बिना ब्याज के कर्ज देने का कार्यक्रम सफल हो रहा है।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, वरिष्ठ मंत्री जगन्नाथ सिंह, साधना सिंह, सांसद गणेष सिंह, गोविन्द मिश्रा, प्रदेष मंत्री सरतेन्दु तिवारी, अजय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष के.के. तिवारी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!