शिवपुरी। समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर संघर्षरत अध्यापकों ने अध्यापक कोर कमेटी के वेनर तले अपने आंदोलन के क्रम मे आज दूसरे दिन भी धरना दिया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम शिवपुरी जिलाधीश की ओर से मुकेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
आक्रोशित अध्यापकों ने चेतावनी भरे लहजे मे कहा कि अध्यापकों के धैर्य की सरकार परीक्षा अब और न ले। हमारी प्रमुख मांग समान कार्य समान वेतन तथा शिक्षा विभाग मे सम्विलियन , पुरूष स्थानांतरण नीति के आदेश शीघ्र जारी किये जावे अन्यथा की स्थिति मे शीघ्र ही विद्यालयों की तालावंदी की जायेगी।
अध्यापक कोर कमेटी के अरविन्द सरैया, यादवेन्द्र चैधरी , रविन्द्र द्विवेदी , राजविहारी शर्मा, संजय भार्गव, सुनील वर्मा , दिलीप त्रिवेदी, दिनकर नीखरा,सुनील राठौर, राजेन्द्र चाहर, मजीद खांन, भूपेन्द्र रघुवंशी, राजेशमणी द्विवेदी, महेन्द्र वर्मा, कैलाश शाक्य,सुनील बाथम, मनमोहन जाटव, सन्तोष शर्मा, कुलदीप भार्गव, मानसिंह शगर, सन्तोष गर्ग,महेन्द्र करारे, विष्णु राठौर,नगेन्द्र रघुवंशी आदि ने कहा कि हमारा आंदोलन समान कार्य समान वेतन की मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा। अध्यापक कोर कमेटी के इस आंदोलन को अन्य संगठनों के राजकुमार सरैया , धर्मेन्द्र रघुवंशी, सुनील उपाध्याय ने आज दूसरे दिन भी अपना भरपूर समर्थन दिया।
अध्यापक कोर कमेटी की ओर से रविन्द्र द्विवेदी एवं पवन अवस्थी ने वताया कि प्रदेश स्तर पर वैठक पश्चात शीघ्र तालावंदी, विरोध प्रदर्शन, भोपाल मे चेतना रैली आदि का निर्णय शीघ्र ही लिया जा सकता है।
अध्यापक कोर कमेटी
शिवपुरी