सियाराम सिल्क वालों की बहू अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर ला रही थी 2.5 करोड़ के हीरे

मुंबई। बड़े घराने की एक बहू को ज्वेलरी की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये महिला है टेक्सटाइल टाइकून अभिषेक पोद्दार की पत्नी और सियाराम सिल्क मिल्स घराने की बहू विहारी पोद्दार। विहारी को आभूषणों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विहारी के पास से कस्टम ने 2.35 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के जेवरात बरामद किए। विहारी ये जेवरात सिंगापुर से अपने अंडरवियर में छुपाकर लाई थीं। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि विहारी खुद सिंगापुर स्थित विहारी ज्वेलरी की डायरेक्टर हैं। वह मंगलवार को सिंगापुर से लौटी थीं। डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस यानि डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन चैनल से गुजरने के दौरान विहारी के पास जेवर होने का पता चला। उन्होंने अपने अंडरगार्मेंट्स में आभूषण छुपा रखे थे। इन आभूषणों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानि एआईयू की मदद से विहारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सनद रहे कि सियाराम का कारोबार मध्यप्रदेश के कई शहरों में फैला हुआ है और सियाराम की कंपनियों में मध्यप्रदेश के करीब 250 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। यह खबर उन्हीं में से एक ने भोपालसमाचार.कॉम को प्रेषित की। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!