फेस्टिव सीजन में भोपाल के ट्रेफिक कंट्रोल के लिए बनी नई योजना

भोपाल। भोपाल के नए और पुराने शहर के उन तिराहों, चौराहों और स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के नए पॉइंट लगाए जाएंगे, जहां बारिश के दौरान पानी का भराव होता है या जाम लग जाता है। इसके अलावा शाम के वक्त जाम लगने वाले तिराहों, चौराहों को चिह्नित कर वहां भी यातायात पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उक्त निर्णय यातायात पुलिस की बैठक में लिए गए हैं। बैठक को पुलिस महानिरीक्षक उपेन्द्र जैन संबोधित कर रहे थे। आईजी जैन ने बताया कि पुलिस गश्त के बाद भी नए और पुराने शहर के कई स्थानों पर शाम और बारिश के समय जाम की स्थिति बन रही है। आने वाले दिनों में त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो रहा है, ऐसे में शहर में वाहनों की संख्या और बढ़ेगी। इसके अलावा नए शहर के कुछ नए स्थानों पर ट्रैफिक पॉइंट बढ़ाने पर विचार किया गया है। 

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस को रेड सिग्नल तोड़ने, गलत स्थान पर वाहन पार्क करने, निर्धारित पार्किंग से अलग वाहन खड़ा करने, जेब्रा क्रॉसिंग, काली फिल्म जैसे बिंदुओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पिछले दिनों हुई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई। आईजी ने कहा कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस के पॉइंट में इजाफा किया जाएगा। 

उक्त बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष में शनिवार दोपहर आयोजित की गई थी। त्योहारों पर मुस्तैद रहने के निर्देश आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और ट्रैफिक के अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें। सभी वाहनों की विधिवत चेकिंग की जाए, बाहरी गाड़ियों की जांच के बाद निगरानी रखें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व सामान की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं। 

उक्त निर्देश त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में एडीएम बीएस जामोद, आईजी उपेन्द्र जैन, एसपी अंशुमान सिंह, अरविंद सक्सेना के अलावा आधा दर्जन सीएसपी व कई थाना प्रभारी उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!