देखिए सबूत: अनूपपुर के शिक्षकों को नहीं मालूम भारत के प्रधानमंत्री का नाम

अनूपपुर(राजेश शुक्ला)। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों का समान्य ज्ञान कितना मजबूत है इसका एक सर्वे यहां करके देखा गया। आप चौंक जाएंगे कि शिक्षकों को भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक का नाम नहीं मालूम।

हमने कुछ 16 शिक्षकों के चर्चा की जिसमें से केवल 1 शिक्षक राष्ट्रपति महोदय का नाम बता पाए ज​बकि 5 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री का नाम बताया। अब इसके आगे क्या लिखें और क्यों लिखें समझ से परे है। हम केवल इतना बताते जा रहे हैं कि यह सर्वे अनूपपुर जिले के निम्नांकित शिक्षकों के बीच किया गया

प्राथमिक विद्यालय बड़का टोला संविदा शिक्षक अनिल कुमार, माध्यमिक विद्यालय दुधमनिया के अध्यापक ध्यानसिंह, प्राथमिक विद्यालय दुधमनिया संविदा शिक्षक रामकुमार, प्राथमिक स्कूल चांदपुर के शिक्षिका डूमनवती, हाई स्कूल चांदपुर के वर्ग-२  के शिक्षक थानेश्वर दमाहे, प्राथमिक विद्यालय डालाडीह के संविदा शिक्षक रामकिनकार बैगा,  शाउमवि गौरेला के सहा. अध्यापक महाजन सिंह, माध्यमिक विद्यालय गौरेला के शिक्षक वर्ग-२ के संजय कुमारी, प्राथमिक विद्यालय केकरपानी के शिक्षक जगदीश प्रसाद बैगा, कन्या आश्रम दुधमनिया के संविदा शिक्षक कौशिल्या धुर्वे, प्राथमिक विद्यालय हर्री  के सहा.अध्यापक किरण चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय खोलईया के सहा. अध्यापक  राजेश्वर कोल, प्राथमिक स्कूल पंडरीपानी के संविदा शिक्षक उमन सिंह, माध्यमिक स्कूल बर्री के सहा. अध्यापक संजय सिंह तक हमने स्कलों का हाल जानने की कोशिस की आलम आपके सामने हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!