भोपाल। समाजसेवी भगवानदास जैन की पत्नि तथा राष्ट्रीय हिन्दी मेल के समूह संपादक रवीन्द्र जैन की माता श्रीमती शांतिदेवी जैन का बुधवार को ग्वालियर में निधन हो गया। वो लम्बे समय से बीमार चल रहीं थीं।
उनकी अंतिम यात्रा गुरूवार को सुबह आठ बजे उनके निज निवास रेती फाटक लोहामंडी ग्वालियर से चार शहर का नाका स्थित विश्रामघाट के लिए रवाना होगी। श्रीमती शांतिदेवी जैन के निधन पर भोपाल के पत्रकारों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।