अनूपपुर। समूचे गांव में उस समय अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया जिस समय एक घर से जली हुई महिला की लाश बंद कमरे में मिली, मृतिका का पति मुन्ना सिंह गोड़ ने पत्नि को जिंदा जलाकर लाश को घर में बंद कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया।
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एसडीओपी जीपी मिश्रा, कोतवाली निरीक्षक छोटे राजा पटेल, सब इंसपेक्टर मंजू किरण तिर्की, एएसआई आरडी सिंह धुर्वे, प्रधानआरक्षक विजय बुंदेला के साथ एफएसएल के डॉक्टर मौके पर पहुंच कर पूरे घटना क्रम का निरीक्षण किया। मृतिका माया ङ्क्षसह गोंड़ की लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्डम के लिये भेजा गया।
जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर जमुडी गां मे एक शराबी पति ने पत्नी को जिन्दा जला कर मार डाला आरोपी पति से पुलिस पूछ -ताछ कर रही है वहीं इस घटना की जानकारी लगतें ही एस पी ने मौके पर घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया ओर आरोपी पति जो की इस घटना को अंजाम दिया था पूरी तरह से शराब के नशेमें था जिसे बाद में पुलिस ने गिरफतार किया।
जमुड़ी की रहने वाली 45 वर्षीय माया का शराबी पति मुन्ना सिंह गोड से आये दिन लडाई ङागडा होता रहता था, पहले तो पडोसी भी बीच बचा करते थे लेकिन मुन्ना सिंह की गालियों से तंग आकर पडोसियों ने बीच बचा करना छोंड दिया, रोज की तरह बीती रात भी दोनो लडाई ङागडा कर रहे थे,सुबह काफी आाज लगाने के बाद भी जब शाम तक कोई आाज नही आई तब सरपंच पति ने घटना की सूचना थाने में दी।
घटना को अंजाम देने वाला मृतिका का पति घटना स्थल से कुछ ही दूर पर नशे की हालत में घुम रहा था जिसे पुलिस ने गिरफतार कर कोतवाली थाना लेकर पहुंची जब आरोपी मुन्ना सिंह से बात की गई तो उसने बताया कि मुङो नही मालूम की मेरी पत्नि कैसे मर गई और मैने अपनी पत्नि को नही मारा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह जमुड़ी गांव पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया और लगभग आधे घंटे तक घटना स्थल पर अड़ोस पड़ोस के लोगो से घटना की जानकारी लेते रहे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना गोंड़ आदतन शराबी था जो दिन भर नशे की हालत में रहता था और संभवत: उसने रात में ही अपनी पत्नि से मारपीट की और उसके बाद पास में ही रखी केरोसीन की डिब्बी उसके ऊपर डालकर आग लगा दी। वहीं आरोपी साक्ष्य को मिटाने के लिये उसके जले हुयें कपड़े व बाल फेंका और पानी डालकर सफाई कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफतार कर विवेचना जारी रखी है।