मंदसौर(उमेश नेक्स)। जिले में इन दिनों लगातार चोरिय हो रही है, हत्याऐ हो रही है यानि अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है वही दूसरी और जो पुलिस जनता की रक्षक होती है वही कानून तोडती नजर आ रही है अभी अभी चंद दिनों में मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में घटित घटनाक्रमो में ऐसा ही कुछ सामने आया है...!
अभी तक तो इस लापरवाही से जनता ही परेशान होती थी किन्तु अब तो खुद पुलिस वाले भी शिकार होने लगे है...! ऐसा ही एक मामला हुआ पिपलियामण्डी थाने में जब एक पुलिस वाले ने अपने ही साथी पुलिसवाले से शराब पीने के पैसे मांगे और नही देने पर अपने ही साथी पुलिसकर्मी कों पीटा...?
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलियामण्डी थाने में पदस्त आरक्षक प्रहलाद मीणा ने मंगलवार की रात अपने साथी आरक्षक आलोक सिंह से शराब पीने के पैसे मांगे और जब आलोक ने पैसे देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की उसके सर पर डंडे से वार किया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया उधर घटना के दोषी आरक्षक प्रहलाद मीणा कों पुलिस अधीक्षक मनहोर सिंह वर्मा ने निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।