मंदसौर(उमेश नेक्स)। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना जिसमें किसानों को उन्नत खेती के गुर सीखने के लिए विदेश भेजा जाना है, के तहत मंदसौर में भाजपा नेताओं का विदेश टूर प्लान कर दिया गया है। जाने वालों के नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
किसानों को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीक उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना लागु की है लेकिन इसमें कृषि उप संचालक मोहनिया ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए आम और वास्तविक किसानों की बजाए भाजपा नेताओ को किसान बताकर विदेश यात्रा करवाने का प्लान बनाया है...! और इनकी कृपा से जिन पाँच कथित किसानों या यूं कहे भाजपा नेताओ का चयन इस योजना से विदेश घुमने का हुआ है उनमे मंदसौर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कुसुम गुप्ता के पति योगेश गुप्ता मंदसौर, और योगेश गुप्ता के ही भतीजे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति गुप्ता के पति आशीष गुप्ता मंदसौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वर्षा चोहान के पति दीपक चोहान झाडा, कमलेश पाटीदार बुढा, और सुभाष जैन मंदसौर ये सभी भाजपाई है और जो अब खेतों में कभी हल भी नही चलाते है ये और बात है कि इनके पास खूब बड़े बड़े फॉर्म हॉउस है...! पर ये आम किसान तो है ही नहीं बावजूद इसके किसानों के नाम पर बनी मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना का लाभ इन्हें दिया जा रहा है...? यानि भाजपा सरकार में किसानो के नाम पर भाजपाईयों को विदेश यात्रा का प्लान इस योजना में नजर आ रहा है...?