अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की माँग सभी को समान कार्य समान वेतन को लेकर 22 जुलाई को सी एम साहब द्वारा 4 वर्षो में की गई समान कार्य समान वेतन की घोषणा से असंतुष्ट होकर संघ ने सरकार के निर्णय का विरोध किया गया।
अध्यापको के हितो को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तैयार करने हेतु प्रांताध्यक्ष श्री मनोहर प्रसाद दुबेजी द्वारा संघ के सभी जिलाध्यक्षो प्रदेश पदाधिकारियो एवं ब्लाक अध्यक्षों की 28 जुलाई को बैठक बुलाई गई बैठक में सभी पदाधिकारियो से सुझाव मांगे गए जिसमे सरकार के निर्णय में संसोधन प्रस्ताव तैयार किया गया और आन्दोलन की रणनीति बनाई गई।एवं सामूहिक रूप से तय किया गया की उपरोक्त बैठक की जानकारी और निर्णयों से सी एम साहब को अवगत कराया जाये संसोधन न होने की स्थिति में संघ के तय कार्यक्रम को आगे बढाया जाये।
बैठक उपरांत सी एम हॉउस से संपर्क कर 29 जुलाई को सी एम साहब से मुलाकात तय हुई। अध्यापक हितो का ख्याल रखते हुए श्री मनोहर प्रसाद दुबे ने राज्य अध्यापक संघ और म प्र शास अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मुरलीधर पाटीदार एवं श्री ब्रजेश शर्मा जी को दूरभाष से बताया की 29 जुलाई को सी एम साहब से वार्ता तय की गई है जिसमे आप लोग उपस्थित होकर अपनी बात रखे।
तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले पी एस श्री मनोज श्रीवास्तव जी से मंत्रालय में अध्यापको की मांगों के सम्बन्ध में चर्चा की गई वार्ता में अध्यापक संविदा शिक्षक संघ द्वारा तैयार किये गए काल्पनिक वेतन चार्ट को मंजूरी दी गई।
मनोज श्रीवास्तव जी से वार्ता के बाद 8:45 बजे सी एम साहब से वार्ता हुई जिसमे तीनो संघ के प्रांताध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल हुए वार्ता में पी एस से बनी सहमती पर सी एम साहब ने भी अपनी सहमती की मुहर लगाई।
पी एस और सी एम साहब दोनों के साथ हुई वार्ता में निम्नलिखित बिन्दुओ पर तीनो प्रांताध्यक्ष ने अपनी सहमती दी।
1-1998 से ही नियुक्ति दिनांक से काल्पनिक वेतन की गणना।
2-अप्रैल 2013 से समान कार्य समान वेतन का लाभ।
3-दूसरी क़िस्त अगस्त पेड सितम्बर 2013 से मिलेगी।
4-क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ लागू दिनांक से मिलेगा एरियर्स नहीं मिलेगा।
5-समूह बीमा योजना का लाभ
6-गुरुजियो को अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता
7-अध्यापक संविदा शिक्षक संघ द्वारा तैयार काल्पनिक वेतन गणना चार्ट मंजूर
8-15 अगस्त के पूर्व आदेश जारी होंगे।
साथियो उपरोक्त बिन्दुओ पर सी एम साहब के साथ तीनो संघो के प्रांताध्यक्ष ने अपनी सहमती दी और सीएम साहब को प्रांताध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियो ने धन्यबाद दिया।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने सभी को एक साथ समान लाभ दिलाने के जो प्रयास किये वो सफल रहे है इससे पहले संविदा शिक्षको को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ संघ पहले ही दिला चूका है जिसके लाभ में सभी को प्रमोसन का लाभ मिला और अब समान कार्य समान वेतन की काल्पनिक गणना भी नियुक्ति दिनांक से की जाएगी।अध्यापक संविदा शिक्षक संघ हमेशा अध्यापको के हक़ और अधिकार के लिए तत्पर रहा है और आगे भी सभी के अधिकारों के लिए अग्रणी रहेगा।
वार्ताओ में शामिल अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष श्री मनोहर प्रसाद दुबे,महासचिव श्री दिग्विजय चौहान,संयोजक श्री बलराम पवार,संगठन मंत्री श्री रामचरण वर्मा प्रवक्ता श्री राकेश पाण्डेय,अशीम शर्मा,जगदीश ठाकुर,कैलाश चौहान,अखलेश चौबे। राज्य अध्यापक संघ की और से श्री मुरलीधर पाटीदार,जितेंद्रजी। म.प्र शास अध्यापक संगठन से प्रांताध्यक्ष श्री ब्रजेश शर्मा,आरिफ अंजुम,नईम पठान जी आदि शामिल हुए।
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय
देवेन्द्र अहिरवार
www.facebook.com/Dkchn1
line I'd-dkchn1
twitter-@AdhypakDevendra