भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने राज्यपाल रामनरेश यादव की सलाह के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग करते हुए शनिवार इस संबंध में चर्चा के लिये विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के मुख्यमंत्री निवास पर जाने की आलोचना की है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 11 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विस अध्यक्ष द्वारा नियम प्रक्रियाओं की अनदेखी कर सदन की कार्यवाही स्थगित की गई थी लेकिन अब सरकार को राज्यपाल की सलाह के पर विशेष सत्र बुलाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही सरकार को विशेष सत्र बुलाने की सलाह दी है और सरकार को उसका पालन करना चाहिये। शनिवार की सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों से इस बारे में चर्चा की, जो संसदीय परंपराओं को लजाने वाली है।
नायक ने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर ही सवाल खडे करने वाले कांग्रेस विधायक चौधरी राकेश सिंह की सदस्यता समाप्त करने के लिये अध्यक्ष को पत्र लिख दिया गया है। नायक ने कहा कि यदि राज्य सरकार अब भी विस का विशेष सत्र नहीं बुलाती है तो कांगे्रस जनता के बीच जाकर स्थिति बताएगी।