भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जीरापुर एवं ब्यावरा की सभाओं में अध्यापकों को संबोधित करते हुए अपील की कि वो हड़ताल की योजना बनाना छोड़ दें, हमने हमेशा उनका साथ निभाया है और अन्याय नहीं करेंगे।
सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापकों को समान वेतन योजना की दूसरी किस्त अगस्त से प्रदान कर दी जाएगी जो उन्हें सितम्बर में प्राप्त होगी। इसके अलावा एरियर्स भी जो बाकी है भुगतान कर दिया जाएगा। सीएम ने अपील की कि अब अध्यापकों को हड़ताल की योजना नहीं बनाना चाहिए एवं अपने स्कूलों में जाकर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
सनद रहे कि समान वेतन की मांग को लेकर अध्यापकों के तीन संगठन तो सहमत हो गए है परंतु अध्यापक कोर कमेटी इस फार्मूले के खिलाफ खड़ी हुई है और उसने आंदोलन की घोषणा भी कर दी है। सीएम का यह बयान कोर कमेटी की प्रस्तावित हड़ताल के रिलेटेड ही समझा जा रहा है।