भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की अदालत में अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के निर्माता व प्रायोजक कंपनियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। सनद रहे कि भोपाल बिग बी की ससुराल है।
सीजेएम एसके पांडे की अदालत में दायर मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। भोपाल के वकील नासिर अली की ओर से आरोप लगाया गया है कि कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोमो में एक काल्पनिक वकील के माध्यम से वकालत जैसे गंभीर पेशे को बेहद हल्के तौर पर प्रस्तुत किया गया है। प्रोमो में काल्पनिक वकील जितेंद्र कुमार संपूर्ण अधिवक्ता समुदाय का उपहास उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो संबंधी मानहानिकारक कई संवादों को लिखित रूप से पेश किया गया है।