समान वेतन की मांग को लेकर मुरलीधर पाटीदार ने लिखा सीएम को खत

0
भोपाल। समान काम समान वेतन की मांग को लेकर राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने सीएम से न्याय की उम्मीद की है। हम पत्र की मांगों को अपने शब्दों में बदलने के बजाए सीधे सीधे वही पत्र प्रकाशित कर दे रहे हैं जो पाटीदार ने सीएम को लिखा।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय
म.प्र.शासन भोपाल
विषयः- अध्यापक संवर्ग को समान कार्य का समान वेतन।

महोदय,
विषयानुसार उल्लेख है कि आपके द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अध्यापकों को 4 वर्ष में समान कार्य का समान वेतन दिये जाने की घोषणा की गई है जिसके परिपेक्ष्य में शासन द्वारा जारी होने वाले वर्तमान आदेश में हम आपसे निम्नानुसार अपेक्षा करते हैं:—


1. अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को दिनांक 01/04/2013 से शासकीय शिक्षकों के समतुल्य निम्नानुसार वेतनमान की स्वीकृति।
क्र. अध्यापक संवर्ग का नाम वर्तमान वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान
1 वरिष्ठ अध्यापक 5000-175-8500 9300-34800$3600
2 अध्यापक 4000-125-6500 9300-34800$3200
3 सहायक अध्यापक 3000-100-5000 5200-20200$2400
पदोन्नति/क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापकों का वेतन निर्धारण पदोन्नति/क्रमोन्नति प्राप्ति तिथि में वरिष्ठ पद के वेतनमान के न्यूनत्तम वेतन पर 3 प्रतिशत वृद्धि जोड़कर निर्धारण व वरिष्ठ पद का ग्रेड पे।
2. उपरोक्त वेतनमान पर शासकीय शिक्षकों के समतुल्य भत्तों की पात्रता।
3. अध्यापक संवर्ग की सेवाकाल की गणना उनकी प्रथम नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से।
4. पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण के लिये दिनांक 1/4/2013 की स्थिति में प्रत्येक वर्ष की सेवा के लिये मूल वेतन के 3 प्रतिशत के बराबर की राशि का वेटेज।
5. अप्रैल 2013 को 6 माह की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों की 2013 में बकाया वेतनवृद्धि को अप्रैल 2013 में जोड़कर अगामी वेतनवृद्धि की तारीख 1 अक्टूबर 2013
6. 1 अप्रैल 2013 को पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण उपरांत वेतनवृद्वि शासकीय शिक्षकों के समतुल्य।
7. 1 अप्रैल 2013 को उपरोक्तानुसार वेतनमान निर्धारण उपरांत प्राप्त कुल परिलब्धि को मार्च 2013 को प्राप्त वेतन से घटाकर प्राप्त राशि तीन किस्तों में मार्च 2013 के वेतन के साथ देय।
8. प्रथम किस्त(मार्च 2013 के वेतन के साथ) का भुगतान 1 अप्र्रैल 2013 से, द्वितीय किस्त (मार्च 2013 के वेतन के साथ प्रथम किस्त की राशि सहित) 1 अप्रैल 2014 से व तृतीय किस्त(मार्च 2013 के वेतन के साथ प्रथम व द्वितीय किस्त सहित) 1 अप्रैल 15 से देय।
9. 1 अप्रैल 2013 को पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण उपरांत निर्धारित वेतनमान पर मिलने वाले तात्कालिक लाभ ( वेतनवृद्धि, डी.ए. एवं अन्य भत्ते ) का  भुगतान उसी वर्ष उसी तिथि से देय।
10. समय समय पर शासकीय शिक्षकों का वेतन पुनरीक्षण होने पर तदानुसार अध्यापक संवर्ग का भी समान तिथि से वेतनमान का पुनरीक्षण।
सहायक अध्यापक, अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक का उदाहरण प्रारूप संलग्न।

(मुरलीधर पाटीदार)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!