भोपाल। मध्यप्रदेश की विख्यात शिक्षाविद डॉ. फायक़ा सौलत खान को सिल्वरजोन फाउंडेशन ने शिक्षजगत में उनकी बेहतरी के लिए उन्हें वर्ष 2012-2013 की शिक्षाविद घोषित किया है।
देश भर की सम्मानित 50 प्रिंसिपल में से डा. खान को सिल्वर एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इन्होंने शिक्षा जगत को उत्कृष्ट शिखर पर पहुंचाने के लिए अपने जीवन के 30 साल दिए हैं। इस बीच इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग करने के लिए कई अन्य पुरस्कार से भी नवाजा गया।
इन्होंने भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज में लेक्चरार, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में विभागाध्यक्ष तौर पर अपनी सेवाएं दीं। इसके साथ वे इंदौर में ग्लोबल इंडिया इंटर नेशनल स्कूल की फाउंडर प्रिंसिपल भी रही चुकी हैं।