भोपाल। मानसरोवर का काम्पलेक्स स्थित एक वॉटर प्यूरीफायर के शोरूम में बीती रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गयी कि उसने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें और धुआं निकलते देख पास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकलों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से वाटर प्यूरीफायर प्लांट और डोमेस्टिम मशीन सहित तकरीबन 20 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।
पुलिस ने बताया कि अंशल प्रधान बिल्डिंग दानापानी रेस्टारेंट निवासी प्रदीप गोयल (55) की मानसरोवर का काम्पलेक्स में गोयल इंटरप्रायजेस के नाम से दुकान है। उनके ही पड़ोस में एक फोटो कॉपी की दुकान स्थित है। शनिवार-रविवार की दर यानी रात करीब तीन बजे फोटो कॉपी की दुकान में काम कर रहे लोगों ने देखा कि उनके पड़ोस में स्थित गोयल इंटरप्रायजेस से धुआं उठ रहा है।
उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना दुकान के संचालक प्रदीप गोयल को दी। तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले प्रदीप को जैसे ही आग लगने की खबर लगी, उन्होंने अपने मार्केटिंग मैनेजर मनीष पाण्डेय को फोन से संपर्क किया। सूचना मिलते ही मनीष तकरीबन साढ़े पांच बजे घटना स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस की गाड़ियां खड़ी हुई हैं। मनीष के पहुंचने तक पुलिस ने आग पर काबू पा लिया था।