आशीष खन्ना/शुजालपुर (8109210821)। शुजालपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्वालय में आज दोपहर छात्रों ने हगांमा खडा कर दिया और प्रिसिंपल सहित अन्य दस प्रोफेसर्स को बंदी बना लिया गया।
इस मामले में छात्रों का कहना था कि यहां प्राचार्य सहित आधे से अधिक प्रोफेसर शहर से बाहर से आते है और शुजालपुर कालेज में डेली अप डाउन करते है इन प्राचार्य और प्रोफसरों को तनख्वाह के रूप् में मोटी रकम मिलती है इसके बावजूद भी कालेज प्रबंधन द्वारा कार्य में लापरवाही का खमियाजा छात्रो को भुगतना पडता है।
आज भी प्रबंधन की लापरवाही से लगभग दो दर्जन छात्रों को महाविद्वालय में प्रवेश नही मिल पाया है। छात्रों को महाविद्वालय द्वारा गुमराह किया गया तथा छात्रों को बताया गया कि 24 तारिख को दोपहर 1.00 बजे फार्म कि अन्तिम तारिख है लेकिन कालेज का जो नोटिस के अनुसार फार्म कि अन्ति तारिख 23 थी।
उसी बात को लेकर छात्रों ने कालेज में हंगामा खडा कर दिया तथा प्राचार्य सहित प्रफोसरों को बंधक बना लिया जब इस मामले में शुजालपुर तहसीलदार अशोक कैथवास व पुलिस बल मौके पर पहुचां तथा छात्रों को समझाईश देकर जो छात्र रह गये है उनके प्रवेश के लिए प्रयास करने के आश्वास के बाद प्राचार्य व प्रोफसरों को लगभग तीन घण्टे बाद छोडा गया।
इतना हंगामा खडा होने के बाद आरती बोरासी ने माना कि हां हमसे गलती हुई है वहीं प्राचार्य रामदुलारी ध्रुवे ने सम्बधित प्रोफेसर पर नोटिस देकर कार्यवाही कि बात कही है शुजालपुर शहर में 15 के लगभग प्राचार्य व प्राफेसर है और सभी को प्रबंधन द्वारा एक मोटी रकम तनख्वाह के रूप् में मिलती है लेकिन यहां के स्टाफ में से लगभग 10 प्राचार्य व प्रफोसर बाहर से अपडाउन करते है जिसकी बजह से छात्रों की पढाई समय से पूरी नही हो पाती है। नियमानुसर इन्हे शुजालपुर में ही रहना चाहिए ताकि हजारों बच्चों का भविस्य खराब ना हो।